Sone ke gahno ki Bangalore mein adla badli (exchange)
हाल ही में, मैं और मेरी पत्नी ने अपनी बारहवीं सालगिरह पर एक दुसरे को प्लैटिनम लव बैंड्स देने का निर्णय लिया।
क्योंकि, पूरी कीमत हमारे बजट से ज़्यादा थी, हमने अपने पुराने गहनो को देने का विचार किया। हमारे पास कुछ पुराने गहने थे , जिन्हें हम इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। इन्हें देने से हमारा खर्च कम हो सकता था।
मैंने अपने रिहाइशी शहर बेंगलुरु में सुनार कंपनियों से बात करना शुरू की। सबसे विश्वास योग्य बात तनिष्क कंपनी (जयानगर) वालो ने की। उनके मुताबिक वे हमारे आभूषणों को पहले शुद्धता (प्यूरिटी) के लिए चेक करेंगे। उसके बाद वे हमें एक आकलन (एस्टीमेट) देंगे। अगर हम मंज़ूर करे, तो वे आभूषणों को गलायेंगे। गलने के बाद, सोने की शुद्धता दोबारा चेक की जाएगी। अगर शुद्धता ९१.६ फीसदी से कम हुई तो ८ फीसदी एस्टीमेट में से काटा जायेगा, अन्यथा २ फीसदी। हर कंपनी ने इस एक्सचेंज से पैसा देने से इनकार किया। पुरे दाम का कुछ गहना लेना ही पड़ेगा।
हम तनिष्क जयानगर पहुचे। हमें वहां पर अपने पसंद की कोई भी अंगूठी तैयार नहीं मिली। सेल्समेन ने हमें आर्डर देने का सुझाव दिया, पर अंघुठिया ३० दिन से पहले नहीं मिल पाएंगी। हम…
क्योंकि, पूरी कीमत हमारे बजट से ज़्यादा थी, हमने अपने पुराने गहनो को देने का विचार किया। हमारे पास कुछ पुराने गहने थे , जिन्हें हम इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। इन्हें देने से हमारा खर्च कम हो सकता था।
मैंने अपने रिहाइशी शहर बेंगलुरु में सुनार कंपनियों से बात करना शुरू की। सबसे विश्वास योग्य बात तनिष्क कंपनी (जयानगर) वालो ने की। उनके मुताबिक वे हमारे आभूषणों को पहले शुद्धता (प्यूरिटी) के लिए चेक करेंगे। उसके बाद वे हमें एक आकलन (एस्टीमेट) देंगे। अगर हम मंज़ूर करे, तो वे आभूषणों को गलायेंगे। गलने के बाद, सोने की शुद्धता दोबारा चेक की जाएगी। अगर शुद्धता ९१.६ फीसदी से कम हुई तो ८ फीसदी एस्टीमेट में से काटा जायेगा, अन्यथा २ फीसदी। हर कंपनी ने इस एक्सचेंज से पैसा देने से इनकार किया। पुरे दाम का कुछ गहना लेना ही पड़ेगा।
हम तनिष्क जयानगर पहुचे। हमें वहां पर अपने पसंद की कोई भी अंगूठी तैयार नहीं मिली। सेल्समेन ने हमें आर्डर देने का सुझाव दिया, पर अंघुठिया ३० दिन से पहले नहीं मिल पाएंगी। हम…